गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के मुताबिक, दुनिया में सबसे महंगी कैटरपिलर फंगस 'यार्तसा गुंबू' हिमालय में मिलती है और उत्तराखंड में इसे 'कीड़ाजड़ी' कहते हैं। इसकी 1 किलोग्राम की कीमत ₹1 करोड़+ हो सकती है और पिछले एक दशक में इसकी कीमत 10 गुना बढ़ी है। चीन में इसे 'स्टेटस सिंबल' मानते हैं और इसका दवाइयों में इस्तेमाल होता है।