पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर ने कहा है कि हार्दिक पंड्या कोई ब्रेट ली, वकार यूनुस या जवागल श्रीनाथ नहीं हैं, ऐसी हिटिंग पाकिस्तान में आम थी। बकौल अख्तर, पंड्या इतने शक्तिशाली हिटर भी नहीं है पर उनकी मानसिकता मज़बूत है। उन्होंने कहा कि हार्दिक पंड्या से बैटिंग करने को कहें या गेंदबाज़ी वह दोनों अच्छे से कर सकते हैं।