क्रिकेटर हार्दिक पंड्या के साथ वीडियो वायरल होने के बाद डिजिटल क्रिएटर प्राची सोलंकी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। प्राची के इस वीडियो में लिखा हुआ है, "कुछ तो बात है मुझमें, बिना कुछ किए कांड में फंस जाती हूं।" इससे पहले प्राची ने हार्दिक के साथ तस्वीरें शेयर कर लिखा था, "फैन गर्ल मूमेंट।"