दुनिया की कुल तेल आपूर्ति का लगभग 5वां हिस्सा होर्मुज़ स्ट्रेट से गुज़रता है। बकौल रिपोर्ट्स, भारत की 5.5 मिलियन बैरल/दिन तेल की खपत में 1.5 मिलियन बैरल तेल इसी जलमार्ग से आता है। भारत की तेल ज़रूरत का 40%+ इराक, सऊदी अरब, यूएई, कुवैत, कतर से होर्मुज़ के रास्ते आता है। अब तेल की कीमतें बढ़ने की आशंका है।