हसनपुर (बिहार) से विधायक तेज प्रताप यादव ने इंस्टाग्राम पर नया अकाउंट बनाया है। उन्होंने X पर जानकारी देते हुए लिखा, "सपनों को पाने की चाहत, मेहनत को अपना साथी बना लेती है...हर सुबह एक नया अवसर है, बस खुद पर विश्वास रखो...हार मानने से पहले, एक बार और प्रयास करने की सोचो।" गौरतलब है, वह आरजेडी ने निष्कासित हैं।