Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
हेल्थ सेक्टर में आएगा अदाणी ग्रुप, US की कंपनी के साथ मिलकर करेगा ₹60,000 करोड़ का निवेश
short by Vipranshu / on Friday, 11 July, 2025
गौतम अदाणी ने शुक्रवार को एक कार्यक्रम में कहा कि अडानी ग्रुप हेल्थकेयर सेक्टर में ₹60,000 करोड़ का निवेश करेगा। रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका स्थित मेयो क्लिनिक के साथ मिलकर अदाणी ग्रुप मुंबई और अहमदाबाद में 1,000-बेड वाले हॉस्पिटलों का निर्माण करेगा। अदाणी ने कहा, "आने वाले समय में देश के अन्य शहरों में भी ये हॉस्पिटल्स खोले जाएंगे।"