हॉलीवुड की 'द डार्क नाइट राइजेज़', 'स्लमडॉग मिलियनेयर', 'लाइफ ऑफ पाई', 'द बॉर्न सुप्रमेसी', 'ज़ीरो डार्क 30', 'मिशन: इम्पॉसिबल-घोस्ट प्रोटोकॉल' और 'द हंड्रेड-फूट जर्नी' जैसी फिल्मों के कुछ सीन की शूटिंग भारत के अलग-अलग हिस्सों में हुई है। 'द डार्क नाइट राइजेज़' का एक सीन जोधपुर के मेहरानगढ़ किले में शूट हुआ व 'स्लमडॉग मिलियनेयर' की शूटिंग मुंबई में हुई।