पुलिस सूत्रों की मानें तो शेफाली जरीवाला की मौत का कारण सेल्फ मेडिकेशन के चलते कार्डियक अरेस्ट हो सकता है। पुलिस को घर से कई दवाएं मिलीं, जिनमें एंटी-एजिंग इंजेक्शन भी शामिल हैं। फाउल प्ले से इनकार किया गया है। पोस्टमॉर्टम और विसरा रिपोर्ट का इंतजार है, जिससे स्थिति साफ होगी।