Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
हिंडन एयरपोर्ट से अस्थाई तौर पर रद्द की गईं सभी उड़ानें
short by Aakanksha / on Thursday, 8 May, 2025
गाज़ियाबाद (यूपी) हिंडन सिविल एयरपोर्ट से एयर स्ट्राइक के बाद सुरक्षा के मद्देनज़र सभी कमर्शियल उड़ानें 10 मई सुबह 5:30 बजे तक अस्थाई तौर पर रद्द कर दी गई हैं। यहां से एअर इंडिया, स्टार एयर और फ्लाइबिग एयरलाइंस की फ्लाइट्स अलग-अलग शहरों के लिए उड़ती हैं। गौरतलब है, भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाया गया था।
read more at Times Now