Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
हिंदुओं में शादी का रिश्ता कपल के बीच मामूली विवाद के कारण खतरे में है: बॉम्बे एचसी
short by ऋषि राज / on Monday, 14 July, 2025
बॉम्बे हाईकोर्ट ने एक दहेज उत्पीड़न मामले को खारिज करते हुए कहा है कि हिंदुओं में पवित्र मानी जाने वाली शादी आजकल कपल के बीच छोटे-छोटे विवादों के कारण खतरे में पड़ रही है। कोर्ट ने कहा कि अगर दोबारा साथ रहना संभव न हो तो शादी को खत्म कर देना बेहतर है ताकि जीवन बर्बाद न हो।