Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
हिंदुस्तान पेट्रोलियम के मुनाफे में आया 548% का उछाल, कमाए इतने हज़ार करोड़
short by Vipranshu / on Thursday, 7 August, 2025
हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) ने जून तिमाही में ₹4,110.93 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है जो पिछले साल की समान अवधि के ₹633.94 करोड़ से 548.47% अधिक है। इस अवधि में कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू ₹1,20,700.34 करोड़ रह गया। नतीजों के साथ एचपीसीएल के बोर्ड ने ₹10,000 करोड़ तक का फंड जुटाने की मंज़ूरी भी दी है।