महाराष्ट्र में जारी भाषा विवाद के बीच एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे ने कहा है, "मराठी भाषा का इतिहास 2500-3000 साल पुराना है जबकि हिंदी का इतिहास सिर्फ 200 साल पुराना है।" उन्होंने कहा, "हिंदी ने 250 भाषाओं को खत्म कर दिया है...यहां तक कि हनुमान चालीसा भी अवधी में है, हिंदी में नहीं...लोगों को सबसे पहले यह बात समझनी चाहिए।"