हिंदी व्याकरण के मुताबिक, 'कि' एक योजक है जिसका इस्तेमाल दो उप-वाक्यों को जोड़ने के लिए होता है। वहीं, 'की' भी एक योजक है जिसका इस्तेमाल किसी संज्ञा या सर्वनाम का किसी अन्य शब्द के साथ संबंध जोड़ने के लिए किया जाता है। उदाहरण के लिए- ‘शुभम कहता है कि वह सुंदर है’ और ‘रौनक की बिल्ली कितनी खूबसूरत है’।