Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
₹550 करोड़ के शुद्ध घाटे के बाद पेटीएम करेगी 6,000 कर्मचारियों की छंटनी: रिपोर्ट
short by श्वेता यादव / on Tuesday, 28 May, 2024
'फाइनेंशियल एक्सप्रेस' के मुताबिक, आरबीआई की कार्रवाई के बाद वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में खराब प्रदर्शन के चलते पेटीएम 6,000 कर्मचारियों की छंटनी करेगी। कॉस्ट कटिंग के चलते पेटीएम यह फैसला लेगी और इससे उसे ₹500 करोड़ की बचत हो सकती है। 2023-24 की चौथी तिमाही में पेटीएम ने ₹550 करोड़ का शुद्ध घाटा दर्ज किया है।