Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
'अग्रेसिव' प्रोस्टेट कैंसर से जूझ रहे हैं पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन
short by रौनक राज / on Monday, 19 May, 2025
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन 'अग्रेसिव' प्रोस्टेट कैंसर से जूझ रहे हैं जो उनकी हड्डियों तक फैल गया है। 82-वर्षीय बाइडन के कार्यालय ने बयान जारी कर कहा, "हालांकि यह बीमारी का अधिक आक्रामक रूप है...लेकिन यह हार्मोन-सेंसिटिव प्रतीत हो रहा है...जिससे इसका प्रभावी इलाज संभव है।" अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।