ऐक्ट्रेस हिबा नवाब ने टीवी शो 'झनक' छोड़ने का फैसला कर लिया है। उन्होंने कहा, "शो में (20 साल का) लीप आने के बाद...मैं अपने उम्र के बराबर के शख्स की मां का रोल करने में सहज नहीं हूं।" दरअसल, शो में लीप आने के बाद किरदारों की उम्र बढ़ जाएगी। टीवी शो में हिबा 'झनक' की भूमिका निभाती हैं।