'आजियो लक्स' पर 'डर्टी (मैली) हेलो वॉश वाइड लेग डेनिम जींस' नामक एक जींस 40% ऑफर के साथ ₹44,999 में बेची जा रही है। लग्ज़री फैशन लेबल 'ऐक्ने स्टूडियो' की इस जींस का एमआरपी ₹74,999 है। इसकी तस्वीरें वायरल हो गई हैं और कई X यूज़र्स ने इसके लुक और कीमत पर सवाल उठाए हैं।