बीजेपी सांसद सतीश गौतम ने अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश) के दाऊद खां रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर 'महाराणा प्रताप रेलवे स्टेशन' रखने की मांग की है। इसको लेकर उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा है। सतीश गौतम ने कहा कि 'दाऊद खां' किसी आतंकी के नाम जैसा है और दाऊद खां का कोई ऐतिहासिक महत्व भी नहीं है।