अहमदाबाद प्लेन क्रैश में जान गंवाने वालीं हरियाणा की अंजू शर्मा ने विमान के उड़ान भरने से कुछ देर पहले वॉट्सऐप स्टेटस पर 'आदमी खिलौना है' लिखा था। ऐक्टर मिलन शर्मा की बहन लगने वालीं अंजू की बेटी लंदन में रहती है और वह उससे मिलने जा रही थीं। वह फिलहाल गुजरात के वडोदरा में रह रही थीं।