उत्तरकाशी (उत्तराखंड) में मंगलवार को बादल फटने से आई बाढ़ में एक कार बह गई जबकि उसके अंदर कई लोग मौजूद थे। सामने आए वीडियो में कार बाढ़ के पानी में खिलौने की तरह बहती दिख रही है जबकि एक शख्स कहता सुनाई दे रहा है, "आदमी है इसमें...आदमी है!" गौरतलब है, उत्तरकाशी में मंगलवार को 2 जगह बादल फटे।