ऐक्टर आर्या की फिल्म की शूटिंग के दौरान स्टंटमैन राजू की मौत हो गई है। तमिल ऐक्टर विशाल ने उनकी मौत की पुष्टि करते हुए X पर लिखा, "यह बात पचा पाना बहुत मुश्किल है कि स्टंट आर्टिस्ट राजू का फिल्म के लिए कार पलटने का एक सीक्वेंस करते समय निधन हो गया।" उन्होंने कहा, "राजू बहुत बहादुर इंसान थे।"