ऐक्टर अली गोनी ने ऐक्ट्रेस जैस्मिन भसीन के अबाया वाले वीडियो को बुर्का बताकर टार्गेट किए जाने पर बात की है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, "इन गवार लोगों को यह समझ नहीं आ रहा है कि वह अबू धाबी है। वह शेख जायद मस्जिद है। वहां पर जो भी जाता है, उसको वह पहनकर ही घुसना पड़ता है।"