लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) केजेएस ढिल्लों ने X पर 'ड्रोन पकौड़े' का एक फोटो शेयर कर लिखा है, "'ड्रोन पकौड़े'…एयर डिफेंस रेजिमेंट का नया नाश्ता। जय हिंद!" ढिल्लों की इस पोस्ट पर पूर्व आईपीएस अधिकारी गुरिंदर ढिल्लों ने कमेंट में लिखा, "सभी पंजाबी भाइयों को सलाह दी जाती है कि वे 'ड्रोन पकौड़े' खाना शुरू करें, जो एक तुर्की-चीनी डिश है।"