सरकार ने बताया है कि 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पाकिस्तानी सेना ने बिना उकसावे के नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी बढ़ाकर कुपवाड़ा, बारामूला, उरी, पुंछ, मेंढर और राजौरी सेक्टर को निशाना बनाया है। बकौल सरकार, पाकिस्तानी गोलीबारी में अब तक 3 महिलाओं और 5 बच्चों समेत 16 निर्दोष नागरिकों की मौत हुई है और जवाबी कार्रवाई के बाद पाकिस्तानी फायरिंग रुकी।