भारतीय सेना के 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले महाराष्ट्र के कौस्तुभ गणबोटे की पत्नी संगीता गणबोटे ने कहा है, "इन्होंने जो भी कार्रवाई की है वह एकदम सही किया है और ऑपरेशन का नाम 'सिंदूर' देकर महिलाओं को सम्मान भी दिया है।" उन्होंने कहा, "पीएम मोदी ने जो किया है सही किया है।"