प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्ली में एनडीए नेताओं के साथ बैठक में उन्हें 'ऑपरेशन सिंदूर' पर बयानबाज़ी न करने की सलाह दी है। बकौल रिपोर्ट्स, प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐसे बयान पार्टी-गठबंधन के लिए असहज स्थिति पैदा कर सकते हैं। गौरतलब है, एमपी के मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर विवादित टिप्पणी की थी।