रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है, "कुछ दिन पहले मैंने लखनऊ (यूपी) में ब्रह्मोस एयरस्पेस इंटीग्रेशन और परीक्षण केंद्र का उद्घाटन किया था।" उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर' में ब्रह्मोस मिसाइल ने कमाल कर दिखाया है और इतना ही नहीं इसके इस चमत्कार के बाद दुनिया के करीब 14-15 देशों ने भारत से ब्रह्मोस मिसाइल की मांग की है।