'बीबीसी उर्दू' के मुताबिक, पाकिस्तान और पीओके स्थित आतंकी कैंपों के खिलाफ भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' में जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अज़हर के परिवार के 10 लोग और 3 करीबी मारे गए हैं। बकौल रिपोर्ट, इनमें अज़हर की बड़ी बहन और बहनोई, एक भांजा और उसकी पत्नी, एक भांजी और परिवार के 5 अन्य बच्चे शामिल हैं।