एक कैब ड्राइवर का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह कहता दिखा, "ऑप्शन ट्रेडिंग में ₹2.5 लाख का नुकसान हुआ।" ड्राइवर ने कहा, "नशा था जल्दी आगे बढ़ने का...2-3 वर्ष की कमाई चली गई।" 'आदत कहां से लगी' सवाल पर उसने कहा कि वह इंफ्लुएंसरों के पहाड़ों पर व कार में बैठकर मुनाफा कमाने वाले वीडियो देखकर प्रभावित हुआ था।