फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' में 'छोटी पू' का किरदार निभाने वालीं ऐक्ट्रेस मालविका राज मां बनने वाली हैं। उन्होंने अपने पति प्रणव बग्गा के साथ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वह प्रेग्नेंसी टेस्ट किट दिखाती नज़र आ रही हैं। मालविका ने कैप्शन में लिखा, "यू + मी = 3।" मालविका ने नवंबर 2023 में प्रणव से शादी की थी।