फिल्म 'ओम शांति ओम' में काम कर चुकीं ऐक्ट्रेस युविका चौधरी ने अपनी IVF प्रेग्नेंसी की 'मुश्किलों' को लेकर बात की है। उन्होंने कहा, "मुझे इंजेक्शन्स की आदत पड़ गई थी। कभी आप पेट पर (इंजेक्शन) ले रहे हो कभी जांघों पर। एक वक्त ऐसा भी आया जब मैं खुद ही अपने इंजेक्शन्स लगाने लग गई थी।"