कोरियोग्राफर फराह खान ने बताया है कि फिल्म 'कभी हां, कभी ना' (1994) के लिए शाहरुख खान को सिर्फ ₹25,000 फीस मिली थी। उन्होंने कहा, "प्रत्येक गाने की शूटिंग के लिए मुझे ₹5,000 मिले थे...और फिल्म में 6 गाने होने के चलते मुझे ₹30,000 फीस मिली थी।" बकौल फराह, फिल्म में बजट की तंगी के चलते असिस्टेंट्स तक नहीं थे।