'कल्कि 2898 एडी' में कैमियो को लेकर ऐक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने कहा, "जब मुझे फिल्म का ऑफर आया, तो मैंने हां कहने में एक सेकेंड भी नहीं लिया।" उन्होंने कहा, "मुझे निर्माता अश्विनी दत्त, स्वप्ना दत्त और प्रियंका पर बहुत भरोसा है। 'सीता रामम' में हमारे सफल सहयोग ने यह फैसला लेना आसान बना दिया था।"