राजा के साथ सगाई से सोनम के दुखी होने के सवाल पर उसके भाई गोविंद ने बुधवार को कहा, "सगाई के बाद वह खुश थी...हमारे घर दो महीने तक शादी की शॉपिंग चली थी।" उन्होंने 'क्या राजा संग शादी में जल्दबाज़ी हुई' सवाल पर कहा, "हमने शादी करने में कोई जल्दबाज़ी नहीं की...अगले 2 साल तक कोई मुहूर्त नहीं था।"