यूपी के निक्की मर्डर केस को लेकर पूर्व सेना अधिकारी व ऐक्ट्रेस दिशा पाटनी की बहन खुशबू पाटनी ने कहा, "मनीषा बहन के बाद अब निक्की बहन...कैरेक्टर सर्टिफिकेट देने वाले कहां गए?" उन्होंने कहा, "ये हैं हमारी इज़्ज़त, हमारी बेटियां, धिक्कार है
ऐसे मां-बाप पर जो दहेज देते या लेते हैं...जुर्म होने के बावजूद यह आज भी चल रहा है।"