'न्यूयॉर्क टाइम्स' की रिपोर्ट के मुताबिक, 'ग्रेट लेगो स्पिल' के 27 साल बाद यूरोप में कई बीच पर समुद्र किनारे लेगो मिल रहे हैं। दरअसल, 1997 में न्यूयॉर्क जा रहे कार्गो जहाज़ टोकियो एक्सप्रेस के भयंकर लहर की चपेट में आने से करीब 50 लाख लेगो समुद्र में बह गए थे। इस घटना को 'ग्रेट लेगो स्पिल' कहा जाता है।