Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर में सज्जन जिंदल फैमिली ट्रस्ट ने बेची 2% हिस्सेदारी
short by Tanya Jha / on Saturday, 17 May, 2025
जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर के प्रवर्तकों में से एक सज्जन जिंदल फैमिली ट्रस्ट ने शुक्रवार को ओपन मार्केट ट्रांज़ैक्शन के ज़रिए कंपनी में 2% हिस्सेदारी ₹1,210.48 करोड़ में बेच दी। एनएसई पर उपलब्ध सौदे के आंकड़ों के अनुसार, सज्जन जिंदल फैमिली ट्रस्ट ने कंपनी में 2% हिस्सेदारी के बराबर 4.2 करोड़ शेयरों को ₹288.21 प्रति शेयर के औसत मूल्य पर बेचा है।
read more at NDTV Profit