X पर कई यूज़र्स ने दावा किया है कि 'जियो ईट' का नाम इस्तेमाल कर एक फर्ज़ी वेबसाइट OTP के ज़रिए लोगों से ठगी कर रही है। यूज़र्स ने बताया कि फर्ज़ी वेबसाइट jioeat.in बेंगलुरु, दिल्ली समेत 15 शहरों में सर्विस देने और 'सिर्फ ₹99 में खाना' व 'फ्री डिलीवरी' जैसे लुभावने ऑफर देकर लोगों को ठग रही है।