फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' के खिलाफ पटना हाईकोर्ट (बिहार) में जनहित याचिका दायर की गई है जिसमें याचिकाकर्ता ने फिल्म के ट्रेलर और गाने 'मेरा भाई वकील' पर रोक लगाने की मांग की है। याचिका में कहा गया है कि फिल्म के गाने में वकालत पेशे को हास्यास्पद दिखाया गया है और यह वकीलों की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाता है।