अभिनेत्री काजोल ने नई पीढ़ी की अभिनेत्रियों में आलिया भट्ट को अपनी पसंदीदा कलाकार बताया है। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि...आलिया ने खुद को...काफी हद तक साबित किया है।" उन्होंने कहा, "उनके बाद ही...अनन्या पांडे, जाह्नवी कपूर या सारा अली खान...वगैरह हैं।" बकौल काजोल, आज के समय में कोई ऐसी ऐक्ट्रेस नहीं जिसमें उन्हें खुद की झलक दिखती हो।