अमेरिका के प्रॉपस्टोर ऑक्शन्स नामक नीलामीघर द्वारा फिल्म 'टाइटैनिक' (1997) में इस्तेमाल हुई नाव की नीलामी आयोजित करवाई जा रही है। यह मनोरंजन से जुड़ी यादगार वस्तुओं की नीलामी का हिस्सा होगी जिसके लिए लोग ऑनलाइन बोली लगा सकेंगे। नीलामी 24 जुलाई तक चलने वाली है। प्रॉपस्टोर का अनुमान है कि नाव करीब ₹6-₹13 लाख के बीच बिक सकती है।