टेक्सास (अमेरिका) में डॉनल्ड ट्रंप-थीम वाले ‘ट्रंप बर्गर’ रेस्टोरेंट चेन के मालिक रोलैंड मेहरेज़ बेइनी को देश से बाहर भेजे जाने का खतरा है। 28-वर्षीय बेइनी 2019 में लेबनान से नॉन-इमिग्रेंट विज़िटर के रूप में आए थे और उन्हें 12-फरवरी 2024 तक अमेरिका छोड़ना था। उन्होंने एक महिला से कथित शादी के बाद लीगल स्टेटस के लिए आवेदन किया था।