यूके में एक 40-वर्षीय शख्स की कोलन कैंसर के चलते मौत हो गई है। शख्स को पेट दर्द होता था और उसे लगता था कि यह तनाव की वजह से था और जांच में गॉलब्लैडर में स्टोन निकलेगा। समय के साथ दर्द बढ़ने पर वह डॉक्टर के पास गया और जांच में स्टेज-4 कोलन कैंसर का पता चला।