आर्टिस्ट श्रृति बनर्जी ने एक पॉडकास्ट में बताया है कि 'तुम्बाड़' फिल्म बनने में 10 साल लगे और इस दौरान उनकी शादी हुई और तलाक भी हो गया। श्रृति ने कहा कि फिल्म के सेट पर बहुत निगेटिविटी थी जिसके असर से सबलोगों का बर्ताव बदल गया। उन्होंने कहा कि फिल्म निर्माण के दौरान करीब-करीब सभी के रिश्ते टूट गए।