फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' को पश्चिम बंगाल में बैन करने की मांग की जा रही है। इसे लेकर फिल्म की सह-निर्माता पल्लवी जोशी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में लिखा, "राजनीतिक दबाव और धमकियों के चलते ऐसा किया जा रहा है, इस मामले में आपसे हस्तक्षेप करने की अपील करती हूं।"