मैक्स हॉस्पिटल के अनुसार, लगातार पीठ दर्द किडनी कैंसर का लक्षण हो सकता है। डॉक्टरों ने कहा, "किडनी कैंसर के शुरुआती चरण में कोई स्पष्ट लक्षण नहीं दिखते लेकिन स्थिति गंभीर होने पर शरीर संकेत देने लगता है।" बकौल रिपोर्ट, इन लक्षणों के दिखने पर डॉक्टर से मिलकर अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन या एमआरआई जैसे इमेजिंग टेस्ट किए जा सकते हैं।