एक रेडिट यूज़र के मुताबिक, वह अपनी पार्टनर संग साउथ दिल्ली में 2बीएचके में 'बिना परेशानी के' रहता है जबकि उसकी कमाई ₹50,000/माह से कम है। उसने अपने ₹70,000/माह के खर्चे गिनाकर लिखा, "जीने के लिए ₹7 लाख/माह की ज़रूरत नहीं।" एक यूज़र ने कहा, "आप एक-एक पैसे पर जी रहे हैं।" दूसरे ने कहा, "सब संपत्ति नहीं बनाना चाहते।"