सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम तमांग ने 'द हिंदू' अखबार के उस संस्करण को लेकर नाराज़गी जताई जिसमें भारत के नक्शे में सिक्किम को नहीं दिखाया गया था। उन्होंने कहा, "यह गलती देश की क्षेत्रीय अखंडता पर चोट है।" इसके बाद अखबार ने माफी मांगते हुए कहा, "यह त्रुटि ऑनलाइन और ई-पेपर संस्करणों में पहले ही ठीक कर दी गई है।"