अमेरिका के स्कूल में बच्चों पर गोलीबारी करने वाले हमलावर की बंदूकों पर भारत विरोधी मेसेज 'न्यूक इंडिया' लिखा हुआ था। हमलावर की बंदूकों पर 'किल डॉनल्ड ट्रंप', 'किल ट्रंप नाउ' और 'इज़रायल मस्ट फॉल' जैसे मेसेज लिखे हुए थे। बंदूकों पर 'तुम्हारा ईश्वर कहां है?' भी लिखा हुआ था। इस घटना में 2 छात्रों की मौत हो गई थी।