'पंचायत' वेब सीरीज़ में 'प्रह्लाद चा' का किरदार निभाने वाले ऐक्टर फैसल मलिक ने बताया कि शो की सफलता से फीस नहीं बढ़ती है। बकौल फैसल, किसी भी ऐक्टर को फीस 5-6 हिस्सों में मिलती है। इसमें पहली फीस साइनिंग के समय, दूसरी शूटिंग के दौरान, तीसरी बीच में चौथी डबिंग के दौरान व पांचवी रिलीज़ के बाद मिलती है।